चुनाव निष्पक्ष होते तो बीजेपी 246 के पास नहीं पहुंचती, राहुल गांधी का US में बड़ा बयान

2 Min Read
चुनाव निष्पक्ष होते तो बीजेपी 246 के पास नहीं पहुंचती, राहुल गांधी का US में बड़ा बयान

चुनाव निष्पक्ष होते तो बीजेपी 246 के पास नहीं पहुंचती, राहुल गांधी का US में बड़ा बयान

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर है, यहां पर राहुल गांधी ने छात्रों के साथ मंगलवार को वॉशिंगटन डीसी में जाॅर्जटाउन यूनिवर्सिटी में संवाद किया।

इस दौरान राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी व आरएसएस पर आरोप लगाया ।

राहुल गांधी ने कहा कि गरीब भारत ने यह समझ लिया कि अगर संविधान खत्म हो गया तो पूरा देश खत्म हो जाएगा। यह लड़ाई संविधान की रक्षा करने वालों और इसे नष्ट करने वालों के बीच की हैं, मुझे नहीं लगता की निष्पक्ष चुनाव में भाजपा 246 के करीब थी।

उनके पास बहुत बड़ा आर्थिक लाभ था, उन्होंने हमारे बैंक खाते बंद कर दिए थे।

चुनाव निष्पक्ष होते तो बीजेपी 246 के पास नहीं पहुंचती, राहुल गांधी का US में बड़ा बयान

चुनाव आयोग पर बीजेपी का कब्जा- राहुल गांधी

इस दौरान राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग वही कर रहा था जो बीजेपी वाले चाहते थे।

पूरा अभियान इस तरीके से बनाया गया था कि नरेंद्र मोदी देशभर में अपना काम कर सके, जिन राज्यों में बीजेपी कमजोर थी उन राज्यों को उन राज्यों से अलग डिजाइन किया गया जहां बीजेपी मजबूत थी।

मैं इसे स्वतंत्र चुनाव के रूप में नहीं देखता, मैं इसे नियंत्रित चुनाव के रूप में देखता हूं।

Share This Article
Exit mobile version