भर्तियों में महिलाओं को 50% आरक्षण का विरोध, बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया

1 Min Read

भर्तियों में महिलाओं को 50% आरक्षण का विरोध, बेरोजगारों ने प्रदर्शन किया

राजस्थान सरकार द्वारा थर्ड ग्रेड भर्ती में महिलाओं को 50% आरक्षण दिए जाने की घोषणा के बाद बेरोजगार युवा सड़कों पर उतर आए हैं, बेरोजगार युवाओं का कहना हैं कि सरकार इस फैसले से उनके हक के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं।

बुधवार को बाड़मेर में सैकड़ों बेरोजगार युवा प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, इस दौरान युवाओं के हाथों में 50% महिला आरक्षण हटाओ लिखी हुई तख्तियां थीं।

युवाओं की मांग है कि जब तक जातिगत जनगणना नहीं होती हैं, तब तक किसी भी सरकार का आरक्षण में फेर बदल नहीं किया जाना चाहिए।

युवाओं ने कहा कि सरकार अगर महिलाओं का सशक्तिकरण चाहती हैं तो मंत्रिमंडल और चुनाव में आरक्षण प्रदान करें।

Share This Article
Exit mobile version