हनुमान बेनीवाल करेंगे अनिश्चितकालीन धरना, SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेगी RLP
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान पुलिस उप-निरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग को लेकर एक बार फिर से आंदोलन का ऐलान किया है। बेनीवाल आज 26 अप्रैल 2025 से जयपुर में पुलिस आयुक्तालय के सामने स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल भर्ती परीक्षा रद्द करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के सम्मान और न्याय की लड़ाई है।
पेपर लीक और भ्रष्टाचार का आरोप
हनुमान बेनीवाल ने भजनलाल शर्मा सरकार पर SI भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर पेपर लीक और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। बेनीवाल ने कहा कि विशेष जांच दल (SOG), पुलिस मुख्यालय (PHQ), मंत्रिमंडलीय उप-समिति और यहां तक कि एडवोकेट जनरल ने भी इस भर्ती को रद्द करने की सिफारिश की है, लेकिन सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार के कुछ मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के निजी हितों के कारण भर्ती रद्द नहीं हो रही है। उन्होंने विशेष रूप से दावा किया कि “दो मंत्रियों और CMO के एक IAS अधिकारी की महिला मित्रों” का इस भर्ती में फर्जीवाड़े से चयन हुआ है, जिसके चलते सरकार इस मामले को दबा रही है।