दैनिक भास्कर सर्वे के अनुसार खींवसर में आरएलपी से बेनीवाल परिवार पहली पसंद

2 Min Read

दैनिक भास्कर सर्वे के अनुसार खींवसर में आरएलपी से बेनीवाल परिवार पहली पसंद

समाचार पत्र दैनिक भास्कर के ऑनलाइन सर्वे के अनुसार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की गढ़ कही जाने वाली खींवसर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी के रूप में बेनीवाल परिवार पहली पसंद हैं।

दैनिक भास्कर के सर्वे में नारायण बेनीवाल, कनिका बेनीवाल और मोहिनी बेनीवाल का नाम था एवं सर्वे में 74% लोगों ने इन तीनों के नाम पर सहमति जताई।

नारायण बेनीवाल 2019 के उपचुनाव में यहां से चुनाव जीत चुके हैं, कनिका बेनीवाल नागौर सांसद एवं आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं।

मोहिनी बेनीवाल हनुमान बेनीवाल की मां है।

यह भी पढ़ें सलूंबर- चौरासी विधानसभा सीटों पर बीएपी ने प्रत्याशियों का ऐलान किया

भाजपा से ज्योति मिर्धा पहली पसंद

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के नाम पर पसंद की बात की जाए तो लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रही ज्योति मिर्धा को 43% वोट मिले हैं, रेवंतराम डांगा 2023 के चुनाव में प्रत्याशी रह चुके हैं और डांगा को 42 फीसदी लोगों ने वोट किया हैं।

कांग्रेस से रघुवेंद्र मिर्धा पहली पसंद

दैनिक भास्कर के सर्वे में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के नाम पर रघुवेंद्र मिर्धा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं रघुवेंद्र को 35% वोट मिले, बिंदु चौधरी को 33% वोट मिले।

रघुवेंद्र मिर्धा नागौर से विधायक हरेंद्र मिर्धा के बेटे हैं।

हालांकि अभी तक खींवसर विधानसभा सीट पर किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया हैं।

Share This Article
Exit mobile version