आकाश आनंद की बसपा में वापसी: मायावती ने माफी के बाद खोले पार्टी के दरवाजे
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में दोबारा शामिल करने का ऐलान किया है। यह फैसला आकाश द्वारा अपनी गलतियों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और पार्टी के प्रति पूर्ण समर्पण का वादा करने के बाद लिया गया। हालांकि, मायावती ने साफ किया कि आकाश को उत्तराधिकारी नहीं बनाया जाएगा और वह खुद ही पार्टी का नेतृत्व संभालती रहेंगी।
मार्च में पार्टी से बाहर किया था
आकाश आनंद को मार्च 2025 में बसपा से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। मायावती ने उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया था। इसके बाद आकाश ने 13 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मायावती से माफी मांगी। उन्होंने मायावती को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए कहा कि वह ससुराल पक्ष की गलतियों से दूर रहेंगे और बसपा के मिशन के लिए काम करेंगे।
मायावती ने आकाश के इस रुख को सराहा और कहा, “आकाश ने अपनी भूल स्वीकारी और पार्टी के लिए जीवन समर्पित करने का संकल्प लिया। उनके इस प्रण को देखते हुए उन्हें एक मौका दिया जा रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि अशोक सिद्धार्थ के खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं और उन्हें पार्टी में कोई जगह नहीं मिलेगी।