सीएम गहलोत की योजना: 15 अगस्त के बाद राजस्थान में फ्री मिलेंगे दाल,चीनी एवं तेल मसाले

2 Min Read

सीएम गहलोत की योजना: 15 अगस्त के बाद राजस्थान में फ्री मिलेंगे दाल,चीनी एवं तेल मसाले

राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाखों लोगों को 15 अगस्त के बाद दाल, चीनी एवं तेल मसाले गहलोत सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे ।

खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े एक करोड़ 10 लाख से ज्यादा परिवारों को राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना लॉन्च करके गेहूं के साथ-साथ राजस्थान से जुड़े अन्य सामान भी फ्री में दिए जाने का प्रावधान किया जाएगा।

राजस्थान सरकार 15 अगस्त को इस योजना की शुरूआत करेगी एवं इससे पहले अगस्त में ही मुफ्त स्मार्टफोन भी वितरित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें वसुंधरा राजे को फिर से बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, क्या रहेगी विधानसभा चुनाव में भूमिका

क्या-क्या मिलेगा फ्री में

वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक महीना 5 किलो गेहूं सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं , लेकिन अभी इसके साथ ही अब प्रत्येक परिवार को 1 किलो चना दाल ,100 ग्राम धनिया, 50 ग्राम हल्दी ,1 लीटर सोयाबीन तेल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम लाल मिर्च एवं 1 किलो चीनी दिए जाएंगे। वहीं सरकार ने टेंडर में एक पैकेट की कीमत ₹359 लगाई है एवं सरकार द्वारा पैकेट को इस कीमत पर खरीद कर राशन दुकानों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

केंद्र सरकार की एनएफएसए योजना में लिस्टेड परिवार को इस योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले कई योजनाएं शुरू करके जनता के बीच पिछले 5 साल के काम गिनवाने का प्रयास कर रही हैं।

Share This Article
Exit mobile version