कांग्रेस-बीजेपी ने अभी तक राजस्थान में राज्यसभा कैंडिडेट के नाम घोषित नहीं किए, नामांकन की अंतिम तिथि को चार दिन बचे

2 Min Read

कांग्रेस-बीजेपी ने अभी तक राजस्थान में राज्यसभा कैंडिडेट के नाम घोषित नहीं किए, नामांकन की अंतिम तिथि को चार दिन बचे 

राजस्थान के तीन राज्यसभा सीटों पर मतदान होगा एवं नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है, हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है एवं कांग्रेस पार्टी भी अभी तक अपने प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं कर पाई है।

बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के दो में से एक केंद्रीय नेता होगा एवं दूसरा राजस्थान का हो सकता है।

वहीं कांग्रेस पार्टी अभी तक गांधी परिवार के फैसले का इंतजार कर रही है, बताई जा रहा है कि कांग्रेस से सोनिया गांधी कॉपी राज्यसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है और अगर राज्यसभा चुनाव में गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं आता है तो लोकल स्तर पर किसी नेता को राज्यसभा में भेजा जा सकता हैं, जिसमें सबसे आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का नाम चल रहा है।

यह भी पढ़ें किसान आंदोलन में बीजेपी का साथ छोड़ने वाले दलों से वापस बात की जा रही

भारतीय जनता पार्टी में लोकल स्तर के नेताओं की बात की जाए तो अलका गुर्जर, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, भूपेंद्र यादव सहित कई नामों की कयास लगाए जा रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version