कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

2 Min Read

कांग्रेस विधायक चिराग पटेल ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन एवं अन्य दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन कर रही है, लेकिन इधर गुजरात में खंभात विधानसभा सीट से विधायक चिराग पटेल ने विधायक पद से इस्तीफा दिया है।

चिराग पटेल ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की कई कारण है मुख्य कारण पार्टी की विचारधारा है।

चिराग पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी से मुलाकात के बाद विधायक पद से इस्तीफा दिया है, चिराग पटेल 2020 में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।  अब संभावना जताई जा रही है कि पटेल वापस भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।

इससे पहले चिराग पटेल भाजपा में युवा मोर्चा में सक्रिय थे, चिराग पटेल ने 1990 से लगातार चुनाव हार रही खंभात विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी को चुनाव जिताया।

चिराग के इस्तीफा देने के बाद अब गुजरात में कांग्रेस के पास 16 विधायक है एवं पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक ने भी विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था।

ऐसे में आप गुजरात में दो विधानसभा सीटें खाली है।

Share This Article
Exit mobile version