बाड़मेर के कांग्रेस विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे, बोले मैं कहते कहते थक गया

2 Min Read

बाड़मेर के कांग्रेस विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे, बोले मैं कहते कहते थक गया

राजस्थान सरकार के मंत्री अशोक चांदना के बाद अब बाड़मेर विधानसभा के कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन अपनी सरकार के खिलाफ 15 सितंबर से कलेक्ट्रेट के आगे धरने पर बैठेंगे।

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में एक्टिव होते दिख रहे हैं, बाड़मेर से वर्तमान विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखते हुए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर समाधान नहीं होने की बात कही है।

मेवाराम जैन ने कहा कि 15 सितंबर से बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट के आगे लोगों के साथ धरने पर बैठूंगा, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले तीन महीना से पानी की सप्लाई नहीं होने के बाद बार-बार विभागीय अधिकारियों को निर्देश देने के बावजूद भी सप्लाई शुरू नहीं की गई।

पानी की समस्या को लेकर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन ने करीब 2 महीने पहले बैठक में भी जलदाय अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई थी, इस दौरान विधायक ने कहा था कि मैं ट्रांसफर नहीं करवाऊंगा, यहां से सस्पेंड करवा कर भेजूंगा और हालत खराब कर दूंगा।

यह भी पढ़ें शिव विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे रविंद्र सिंह भाटी, घर-घर जाकर कर रहे संवाद

लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों ने हालत में सुधार नहीं किये।

Share This Article
Exit mobile version