कांग्रेस का कम्युनिस्ट पार्टी एवं आरएलडी के साथ सीटों का बंटवारा बना गठबंधन की रार

2 Min Read

कांग्रेस का कम्युनिस्ट पार्टी एवं आरएलडी के साथ सीटों का बंटवारा बना गठबंधन की रार

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी एवं आरएलडी के साथ गठबंधन को लेकर प्रयास कर रही हैं लेकिन तीनों पार्टियों के बीच विधानसभा सीटों के बंटवारे को लेकर बात नहीं बन रही है कांग्रेस पार्टी इन दोनों पार्टियों को काम विधानसभा सीटें देना चाहती है लेकिन यह पार्टियों ज्यादा विधानसभा सीटें मांग रही है, आरएलडी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के के के सारण ने कहा कि पार्टी 20 विधानसभा सीटों पर मजबूत स्थिति में है और जीत सकती है सम्मानजनक सीटों पर बंटवारे के बाद ही गठबंधन पर अंतिम फैसला होगा।

कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने कहा कि गठबंधन को लेकर केवल बातचीत हुई है लेकिन इस पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है 30 अक्टूबर तक स्थिति को स्पष्ट कर देंगे।

इधर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारतीय आदिवासी पार्टी व आजाद समाज पार्टी के गठबंधन करने को लेकर कवायत चल रही है तीनों ही पार्टियों के पदाधिकारी भी लगातार बातचीत कर रहे हैं।

इस गठबंधन में आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को भी शामिल करने के प्रयास किया जा रहा है हनुमान बेनीवाल की टीम लगातार राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय छोटे दलों को एकजुट करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें राहुल गांधी ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू लिया, मलिक बोले अब नहीं आएगी मोदी सरकार

Share This Article
Exit mobile version