एनडीए में शामिल हुई देवगौड़ा की पार्टी JDS, जेपी नड्डा जताई खुशी

1 Min Read

एनडीए में शामिल हुई देवगौड़ा की पार्टी JDS, जेपी नड्डा जताई खुशी

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में औपचारिक रूप से जेडीएस पार्टी शामिल हो गई है, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जेडीएस नेता एचडी कुमार स्वामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद एनडीए में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।

जेडीएसके एनडीए में विलय होने के बाद जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मुझे खुशी है जेडी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला लिया, हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं।

यह भी पढ़ें लोकसभा में सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर हंगामा, अध्यक्ष ने दी चेतावनी

एचडी कुमार स्वामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कहां कि आज औपचारिक रूप से हमने बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के बारे में चर्चा की हमने औपचारिक रूप से प्रारंभिक मुद्दों पर चर्चा की हैं, हमारी कोई मांग नहीं है।

Share This Article
Exit mobile version