घोटिया अंबा माता का मंदिर Ghotiya Mata Ka Mandir

2 Min Read

घोटिया अंबा माता का मंदिर Ghotiya Mata Ka Mandir

घोटिया अंबा माता का मंदिर बांसवाड़ा जिले में स्थित है, यहां अंबा माता के मंदिर के अलावा घोटेश्वर महादेव मंदिर व पांडवकुंड स्थित है, यहीं बांसवाड़ा में केला पानी पवित्र तीर्थ भी स्थित हैं।

कहां जाता है कि प्राचीन काल में पांडव जब वनवास गए थे तो पांडवों ने वनवास के दौरान कुछ समय यहां पर बिताया था।

केलापानी नामक स्थान पर पांडवों ने वनवास अपना काफी समय व्यतीत किया था।

इसी कारण यहां पर 5 पांडवों एवं द्रौपदी एवं माता कुंती की मूर्तियां स्थापित की गई है।

घोटिया अंबा माता मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र मास के अमावस्या को मेला भरता हैं, इस मंदिर से थोड़ी दूर ही भीमकुंड स्थित हैं, एवं इन दोनों के बीच सुरंग बनी हुई है जिसके माध्यम से यह दोनों स्थान आपस में जुड़े हुए हैं।

भीमकुंड से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर रामकुंड भी स्थित हैं, जो कि चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ हैं।

इसके अलावा बांसवाड़ा में 12वीं सदी में बनाया गया ब्रह्मा जी का मंदिर स्थित हैं।

बांसवाड़ा के अन्य प्रसिद्ध स्थल

बांसवाड़ा जिले के अन्य प्रसिद्ध स्थल की बात की जाए तो बांसवाड़ा में त्रिपुर सुंदरी मंदिर स्थित है यह तलवाड़ा के पास उमराई गांव में स्थित है।

इस मंदिर में 18 हाथ की की देवी की मूर्ति विराजमान हैं, स्थानीय लोग इस मंदिर की देवी को तुरताई माता के नाम से जानते हैं।

यह भी पढ़ें उदयपुर विधानसभा चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास Udaipur Assembly Election Result 2023

यही तलवाड़ा में एक सूर्य मंदिर भी बना हुआ है यह 11वीं सदी में बना था।

Share This Article
Exit mobile version