हनुमान बेनीवाल ओसियां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव ?

2 Min Read

हनुमान बेनीवाल ओसियां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल 2023 के विधानसभा चुनाव में 2 विधानसभा सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं ।

लेकिन इसके बाद चर्चा यह है कि हनुमान बेनीवाल किन दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं ,हनुमान बेनीवाल ने सरदार शहर के उपचुनाव में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि वह 1 खींवसर से 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे एवं इसके अलावा वह किसी भी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं , बेनीवाल के चुनाव लड़ने की ऐलान के बाद विभिन्न जानकारों के मुताबिक संभावनाएं जताई जा रही है कि जोधपुर की ओसिया विधानसभा सीट से हनुमान बेनीवाल विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं , क्योंकि यहां से वर्तमान विधायक दिव्या मदेरणा व हनुमान बेनीवाल हमेशा एक दूसरे पर कटाक्ष करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें हिमाचल प्रदेश में आज कांग्रेस के विधायक दल की बैठक , दो नेताओं ने जताई मुख्यमंत्री पद हेतु दावेदारी

लेकिन हनुमान बेनीवाल के लिए खींवसर विधानसभा चुनाव जीतना आसान होगा लेकिन ओसिया की विधानसभा सीट से अगर हनुमान बेनीवाल चुनाव लड़ते हैं तो यह चुनाव बेहद रोचक होगा

इसके अलावा हनुमान बेनीवाल बायतु से विधायक हरीश चौधरी के भी काफी विरोधी माने जाते हैं लेकिन बायतु से उम्मेदाराम बेनीवाल हरीश चौधरी को कड़ी टक्कर देने में पिछली बार भी सक्षम रहे थे , तो ऐसे में संभावना है कि बेनीवाल बायतु से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे ।

Share This Article
Exit mobile version