राजधानी जयपुर में भारी बारिश, सभी स्कूलों में अवकाश घोषित

राजधानी जयपुर में भारी बारिश, सभी स्कूलों में अवकाश घोषित

News Bureau
2 Min Read
Highlights
  • जयपुर की सभी सरकारी व निजी स्कूल में छुट्टियां
  • जयपुर में 24 घंटे से बारिश जारी
  • आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश

राजधानी जयपुर में भारी बारिश, सभी स्कूलों में अवकाश घोषित

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश जारी हैं, बुधवार रात 12 बजे शुरू हुई बारिश रुक रुक कर शुक्रवार सुबह तक जारी हैं।

जयपुर में पिछले 24 घंटे में 230 मिली मीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी हैं, बारिश की वजह से मुख्य सड़कों पर पानी भर गया एवं बाहरी कालोनियां भी जल मग्न हो गई।

राजधानी जयपुर में भारी बारिश, सभी स्कूलों में अवकाश घोषित

बेसमेंट में पानी भरने से बिहार के तीन लोगों की मौत हो गई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की।

आज स्कूलों में रहेगा अवकाश

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक जयपुर में 5 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा,

जयपुर में भारी बारिश को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर ने जयपुर शहर की सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया हैं।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी संस्था प्रधान आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे। बारिश के कारण कलेक्टर ने सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की।

जयपुर अजमेर हाईवे पर जाम लग रहा हैं, यहां कमला नेहरू नगर से भांकरोटा चौराहा तक जाने वाली सड़क पानी से भरी हुई है। भांकरोटा में खुले नाले में एक बाइक सवार गिर गया, हालांकि उसे बसा लिया गया।

इधर शुक्रवार सुबह जगतपुरा,आगरा रोड मालवीय नगर में तेज बारिश होने के कारण अपेक्स सर्किल रास्ते पुरी तरीके से पानी से भरे नजर आए एवं फर्स्ट पुलिया के नीचे 10 से 15 फीट तक पानी होने के बाद भी बाइक सवार एवं वाहन चालक जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं।

यह भी पढ़ें राजस्थान के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट, कई क्षेत्रों में तापमान बढ़ा

परकोटे के कई इलाकों में पानी भर गया, सुभाष चौक सर्किल पर गड्ढे में पानी भरने से सड़क का पता भी नहीं चल रहा हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *