राजस्थान में बीजेपी मेघवाल, शेखावत, राठौड़ और चौधरी सहित इन नामों पर चलेगी दांव

2 Min Read

राजस्थान में बीजेपी मेघवाल, शेखावत, राठौड़ और चौधरी सहित इन नामों पर चलेगी दांव 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने पहली लिस्ट जारी नहीं की है लेकिन पहली लिस्ट में संभावित उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है मध्य प्रदेश में दूसरी लिस्ट आने के बाद आप राजस्थान की लिस्ट भी जल्दी आने की संभावना है।

संभावना है कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में कई मंत्रियों एवं सांसदों को चुनाव लड़ाया जा सकता है, इनमें मुख्य रूप से कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा एवं सुखबीर सिंह जौनपुरिया का नाम चर्चा में है।

भाजपा ने इससे पहले राजस्थान के विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति का संयोजक अर्जुन राम मेघवाल को बनाकर संकेत दे दिए थे कि सांसदों एवं केंद्रीय मंत्रियों को भी राजस्थान चुनाव में काम की जिम्मेदारी सौंप जाएगी।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा अपने केंद्रीय मंत्री को नहीं उतर रही बल्कि कार्यकर्ताओं को चुनाव में उतार रही है।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा की दोनों लिस्टो में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों एवं एक पार्टी के महासचिव को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया एवं इसके बाद राजस्थान की भी चर्चा जोरो से है।

यह भी पढ़ें 24 अक्टूबर के बाद इन मोबाइल में नहीं चलेगा WhatsApp , लिस्ट में चेक कर दीजिए आपका मोबाइल

Share This Article
Exit mobile version