पूर्व सांसद व नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल, लोकसभा चुनाव में हो सकती है बीजेपी उम्मीदवार

2 Min Read

पूर्व सांसद व नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा बीजेपी में शामिल, लोकसभा चुनाव में हो सकती है बीजेपी उम्मीदवार

नागौर से कांग्रेस की पूर्व सांसद डॉक्टर ज्योति मिर्धा ने सोमवार को दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की, ज्योति मिर्जा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था लेकिन एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के सामने चुनाव हार गई।

ज्योति मिर्धा मारवाड़ के मिर्धा परिवार के नेता नाथूराम मिर्धा की पोती है, एवं 2024 की लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा को भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया जा सकता हैं।

2009 के लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा ने नागौर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था एवं 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव ज्योति मिर्धा हार गई।

ज्योति मिर्धा के परिवार का रिश्ता हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवार से भी है ज्योति मिर्धा की बहन श्वेता मिर्धा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी है।

वहीं ज्योति मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस के नेता रिछपाल मिर्धा एवं उनके बेटे व डेगाना से विधायक विजयपाल मिर्धा के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावनाएं हैं। रिछपाल मिर्धा ज्योति मिर्धा के चाचा हैं।

यह भी पढ़ें राजस्थान की 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को हारने का डर, बनाया जीत का प्लान

वहीं खींवसर से चुनाव लड़ चुके रिटायर आईपीएस सवाई सिंह चौधरी ने भी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की।

Share This Article
Exit mobile version