केजरीवाल की राजस्थान में एंट्री , किसको करेंगे नुकसान

2 Min Read

केजरीवाल की राजस्थान में एंट्री , किसको करेंगे नुकसान 

रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की श्रीगंगानगर में रैली थी , अरविंद केजरीवाल ने रैली के दौरान राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया एवं पेपर लीक मामले पर भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सरकार की मिलीभगत बताया।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी की एंट्री होने से किस पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान होगा ?

गुजरात एवं पंचायत के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो इन दोनों विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी का भरपूर नुकसान किया ,ऐसे में संभावना यही है कि राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी कांग्रेस का नुकसान कर सकती है ।

यह भी पढ़ें आधार कार्ड में कैसे करवाएं फोटो चेंज, अगर आपको पसंद नहीं है अपने आधार कार्ड की फोटो तो ऐसे करवाएं अपडेट

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ़ पार्टी है और सत्ता में रहने वाली पार्टी को नुकसान की भी ज्यादा संभावना रहती हैं , हालांकि अभी तक विधानसभा चुनावों को कई महीने पड़े हैं तो ऐसे में स्थिति साफ तो नहीं हो सकी है कि आम आदमी पार्टी किस पार्टी का वोट काटने का काम करेगी ?

 

Share This Article
Exit mobile version