खरीब फसली ऋण (सोसायटी) जमा करने की अंतिम तिथि 30 मार्च, अन्यथा लगेगा ब्याज
BARMER- दी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा की ओर से द्वितीय क्षेत्र के ऋणी कृषकों को 30 मार्च 2025 तक फसली ऋण जमा करना होगा।
Contents
ऋण पर्यवेक्षक हरीश कुमार ने बताया कि फसली ऋण 2024 को जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 मार्च रखी गई है, वर्ष 2024 में जारी खरीफ फसली ऋण के ब्याज माफी का लाभ लेने के लिए किसानों को अंतिम तिथि से पहले संबंधित सहकारी समिति में ऋण जमा करवाना होगा।
अंतिम तिथि के बाद लगेगा ब्याज
30 मार्च 2025 के बाद ऋण जमा करने वाले किसानों के ब्याज मुक्त योजना से वंचित रहने पर जिम्मेदारी स्वयं किसानों की होगी।
ऋण पर्यवेक्षक ने बताया कि असुविधा से बचने के लिए 30 मार्च से पहले ऋण की राशि जमा करवा दें एवं नियमित लेनदेन करने वाले किसानों को अप्रैल से खरीफ ऋण वितरित करना शुरू कर दिया जाएगा।