ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव को दी शाबाशी, कहा भाजपा सरकार अस्थिर

ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव को दी शाबाशी, कहा भाजपा सरकार अस्थिर

2 Min Read

ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव को दी शाबाशी, कहा भाजपा सरकार अस्थिर

21 जुलाई को तृणमूल के स्मृति सभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नजर आए।

इस दौरान ममता बनर्जी ने संबोधन में अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की, ममता बनर्जी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में जो खेल किया वह काबिले तारीफ है।

इसके बाद ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक बेशर्म सरकार है जो जहां से एजेंसियों एवं अन्य साधनों का दुरुपयोग करके सत्ता में आई है, लेकिन यह सरकार टिक नहीं पाएगी जल्द ही गिर जाएगी।

महिला सांसदों पर सीएम ममता ने कहा कि हमारी पार्टी में चुने गए सांसदों में से 38 पर्सेंट महिलाएं हैं।

शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई करेंगे

ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने कार्यकर्ताओं से अपील की व हिदायत देते हुए कहा कि नगरपालिका, पंचायत प्रतिनिधि, विधायकों एवं सांसदों से कहना चाहती हूं कि उनके खिलाफ कोई भी शिकायत नहीं मिले, अगर हमें उनके खिलाफ कोई शिकायत मिली तो उचित कार्रवाई करेंगे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई अन्याय होता है मैं टीएमसी के सदस्यों को भी नहीं छोड़ती।

अन्याय न करें और न ही उसे बर्दाश्त करें. महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लोगों का सम्मान करें।

Share This Article
Exit mobile version