सांसद राठौड़ बोले- बाड़मेर में त्रिकोणीय मुकाबला नहीं बना पाएंगे रविंद्र सिंह भाटी

2 Min Read

सांसद राठौड़ बोले- बाड़मेर में त्रिकोणीय मुकाबला नहीं बना पाएंगे रविंद्र सिंह भाटी

बाड़मेर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने स्थानीय नेताओं से लेकर आलाकमान तक सभी इस सीट पर पूरा दमखम लगा दिया हैं।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ जैसलमेर के दौरे पर है यहां पर लोकसभा सीट से प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं।

रविंद्र सिंह भाटी फिलहाल बेंगलुरु में प्रवासियों से मिल रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को बाड़मेर में जनसभा को संबोधित करेंगे, सभा को लेकर बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में तैयारी शुरू कर दी हैं।

बाड़मेर में अगले 10 दिन में देशभर के बड़े नेता जैन सभाएं एवं रोड शो करेंगे, भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , राजनाथ सिंह, द ग्रेट खली, सतीश पुनिया व राजेन्द्र राठौड़ सहित कई बड़े नेता बाड़मेर रहेंगे, इसके अलावा कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, अशोक गहलोत, जिग्नेश मेवानी सहित कई बड़े नेता बाड़मेर में जन सभाओं को संबोधित करेंगे।

वहीं बाड़मेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के बीच रविंद्र सिंह भाटी भी लगातार जनसंपर्क कर रहे है एवं अपने समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं।

राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा विधानसभा चुनाव से 6 कोणीय संघर्ष में अगर कोई तीन हजार वोट से जीत गया, तो वह सोचता है कि मैं त्रिकोणीय मुकाबला बना दूंगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा यहां पर दोनों दलों के बीच सीधी फाइट हैं।

Share This Article
Exit mobile version