मेवाराम जैन को कांग्रेस में शामिल करने का विरोध कर रहे सांसद व विधायक

2 Min Read

मेवाराम जैन को कांग्रेस में शामिल करने का विरोध कर रहे सांसद व विधायक

बाड़मेर से पूर्व विधायक मेवाराम जैन का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेवाराम जैन को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

इसके बाद मेवाराम जैन अब फिर राजनीति में एक्टिव होते दिख रहे हैं, मेवाराम जैन ने पिछले दिनों कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के फोटो सोशल मीडिया पर आए थे।

इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मेवाराम जैन की कांग्रेस पार्टी में वापसी हो सकती हैं।

लेकिन इसके बाद कांग्रेस नेता व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि चरित्रहीन नेता को कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा, भले ही हम राजनीति से अपने घर बैठ जाएं।

उम्मेदाराम बेनीवाल उतरे मेवाराम जैन के विरोध में

बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि चरित्रहीन नताओं की पार्टी में कोई जगह नहीं है, अगर अनुशासनहीन नेताओं को पार्टी में शामिल किया जाएगा तो पार्टी में अनुशासन नहीं रहेगा।

सांसद बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस के स्थानीय लोगों के दिल में उनके लिए कोई जगह नहीं है, पार्टी ऊपर की लेवल पर क्या करती है वो उनका विषय हैं।

अनुशासनहीन लोगों की कांग्रेस में एंट्री नहीं होनी चाहिए, ऐसे लोगों की एंट्री करवाना पार्टी पर धब्बा है।

Share This Article
Exit mobile version