सोनाली फोगाट की मौत पर मर्डर FIR दर्ज , आज होगा अंतिम संस्कार

2 Min Read

भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं टिकटोक की स्टार रह चुकी सोनाली फोगाट की मौत के रहस्य से अभी तक पर्दा नहीं उठ पाया है ।

दरअसल प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने कहा था कि सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है , वहीं परिवार का दावा था कि सोनाली फोगाट की मौत भारत अटैक की वजह से नहीं हुई है बल्कि सोनाली फोगाट का मर्डर किया गया है।

दरअसल सोनाली फोगाट अपने पीए सुधीर सांगवान एवं सुखविंदर वासी के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंची थी , एवं सोनाली फोगाट का 22 अगस्त की रात को डिस्को पर डांस का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में वह सुधीर एवं सुखविंदर से दूरी बनाए रखने का प्रयास करती दिखाई दे रही है।

और 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हो गई , सोनाली फोगाट की मौत का असली कारण क्या है ? और सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक से हुई या फिर सोनाली फोगाट का मर्डर किया गया ? क्या सवाल अभी तक एक रहस्य ही बना हुआ है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुष्टि होना बाकी है लेकिन आज तक न्यूज़ चैनल ने दावा किया है कि सोनाली फोगाट के शरीर पर निशान देखे गए थे लेकर उनकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि सोनाली फोगाट के यह निशान मर्डर के हैं या फिर अलग ।

सोनाली फोगाट के शव को लेने से इनकार करने पर गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत की एफआईआर दर्ज करके सोनाली के पीए सुधीर सांगवान व सुखविंदर वासी को गिरफ्तार कर दिया है ।

सोनाली के शव का पोस्टमार्टम गोवा में किया जाएगा एवं पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। सोनाली के परिवार ने शव की पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी की निगरानी में करने की मांग की थी।

शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार हरियाणा के हिसार में किया जाएगा। सोनाली के गांव में सोनाली की मौत के बाद शौक की लहर है।

Share This Article
Exit mobile version