पेपर लीक: RPSC के पूर्व सदस्य गिरफ्तार, 5 ट्रेनी एसआई रिमांड पर

2 Min Read

पेपर लीक: RPSC के पूर्व सदस्य गिरफ्तार, 5 ट्रेनी एसआई रिमांड पर

राजस्थान के सब इंस्पेक्टर भर्ती में पेपर लीक मामले में एसओजी ने आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को रविवार रात को गिरफ्तार किया।

रामूराम राईका की बेटी शोभा राईका व बेटे देवेश राईका को एसओजी ने गिरफ्तार किया, इस दौरान एसओजी ने पांच ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया हैं।

जिन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया गया।

लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि एसओजी अब तक 42 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार कर चुकी हैं, वहीं एसआई पेपर लीक मामले में एसओजी ने आरपीएससी के दूसरे सदस्य को गिरफ्तार किया गया है, इससे पहले बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

देवेश शोभा को राज्यपाल का नाम भी पता नहीं

देवेश राईका से जब सवाल जवाब किए गए तो पता चला कि उसे राजस्थान के राज्यपाल का नाम भी पता नहीं हैं, संज्ञा, सर्वनाम जैसी बेसिक जानकारी भी नहीं हैं।

शोभा को भी राजस्थान के राज्यपाल का नाम पता नहीं हैं, हिंदी की बेसिक जानकारी पता नहीं है लेकिन उसे हिंदी में 188.68 नंबर मिले हैं।

अभी तक शोभा और देवेश ने पेपर लीक मामले पर कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है, आरपीएससी पुर्व सदस्य रामू राम राईका को गिरफ्तार करने के बाद बड़े खुलासे हो सकते हैं।

20 ट्रेनी एसआई रडार पर

एसआई भर्ती में ट्रेनिंग ले रही 20 एसआई सहित 65 लोग एसओजी की रडार पर हैं, जांच पुरी होने पर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

पेपरलीक होने के बाद मंजूदेवी ने 11वीं रैंक प्राप्त की थी, वहीं अविनाश को 86 वीं रैंक प्राप्त हुई ई थी।

अब एसओजी रिमांड के दौरान आरोपियों से पेपर के बारे में पूछताछ करेगी इनको पेपर कितने रुपए में और कितने दिन पहले मिला था।

एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में अब तक लगातार बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version