राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेता निर्मल चौधरी व उनके समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

2 Min Read

छात्र संघ के चुनावों से राज्य भर में चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है , 26 अगस्त को छात्र संघ के चुनाव होने हैं , एवं इससे पहले विभिन्न छात्र नेता जीत के लिए अलग-अलग दांव खेल रहे हैं ।

सोमवार को प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव हेतु नामांकन दाखिल किए गए , लेकिन नामांकन दाखिल करने के बहाने छात्र नेताओं ने अपना प्रदर्शन दिखाया।

राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर सहित बाड़मेर व अन्य स्थानों पर पुलिस को छात्रों के उग्र प्रदर्शन को यूनिवर्सिटी में प्रवेश से रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा ।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी अपने समर्थकों के साथ यूनिवर्सिटी में नामांकन दाखिल करने के लिए प्रवेश करना चाहते थे , लेकिन प्रशासन ने समर्थकों की भीड़ को यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने से रोक दिया , इसके बाद निर्मल चौधरी यूनिवर्सिटी के आगे धरना देकर बैठ गए एवं इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके समर्थकों की भीड़ को खदेड़ दिया है एवं निर्मल चौधरी को अज्ञात स्थान पर ले गई।

पुलिस ने निर्मल चौधरी की गाड़ी पर भी लाठियां चलाई जिससे गाड़ी के कांच टूट गए एवं निर्मल चौधरी के एक समर्थक के सीने में कांच का एक टुकड़ा घुस गया। प्रशासन का कहना है कि भीड़ में कई बाहरी लोग भी शामिल थे जो कि यूनिवर्सिटी से संबंधित नहीं थे और इसलिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

राजस्थान यूनिवर्सिटी के एबीवीपी से प्रत्याशी नरेंद्र उनके समर्थकों की भी पुलिस के साथ झड़प हो गई एवं इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें नरेंद्र घायल हो गए।

वही बाड़मेर में भी एबीवीपी एवं एनएसयूआई से बागी उम्मीदवारों ने एनएसयूआई एवं एबीवीपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया एवं इसके बाद एबीवीपी से प्रत्याशी व बागी प्रत्याशियों के बीच झड़प हो गई एवं पुलिस ने लाठीचार्ज कर के युवाओं को खदेड़ दिया। जिसमें कई युवाओं को मामूली चोटें भी आई।

Share This Article
Exit mobile version