PTET 2025: 2 व 4 वर्षीय कोर्स के ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा को पीटीईटी व प्री डीएलएड एग्जाम करवाने की जिम्मेदारी मिली है।
यूनिवर्सिटी ने PTET परीक्षा 2025 की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है, दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय बीएससी बीएड , बीए बीएड कोर्स के प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन 5 मार्च से शुरू किए हैं।
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने बताया कि सरकार ने इस बार फिर इस एग्जाम की जिम्मेदारी कोटा ओपन यूनिवर्सिटी को सौंपी है।
ऑनलाइन होंगे आवेदन
पीटीईटी के कोर्स में प्रवेश के लिए ptetvmoukota2025.com पर भरे जाएंगे, पीटीईटी में आवेदन करने के लिए ₹500 फीस निर्धारित की गई है।
आवेदकों को फॉर्म भरने में समस्या होने पर कंट्रोल रूम के नंबर पर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
पिछले साल भी VMOU ने करवाया था एग्जाम
पिछले साल पीटीईटी का एग्जाम वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने करवाया था, इस परीक्षा में पिछले साल 4 लाख 28 हजार 242 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।