अश्लील वीडियो देखने के मामले देश में राजस्थान नंबर वन
अश्लील वीडियो सर्च करने और देखने के मामले में भारत में राजस्थान नंबर वन पर है, अश्लील वेबसाइट एवं कंटेंट की निगरानी रखने वाली संस्था NCMEC ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत में इन दिनों देश के प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ज्यादा अश्लील वेबसाइट्स को सर्च किया जाता हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनवरी महीने से अप्रैल महीने तक टॉप 10 वेबसाइट में दो अश्लील वेबसाइट शामिल हैं।
इन दो वेबसाइट पर भारत से हर महीने 100 करोड़ से भी ज्यादा लोग विजिट कर रहे हैं, यानी की पूरी दुनिया के ट्रैफिक का 60% से ज्यादा ट्रैफिक भारत से जा रहा है।
इन वेबसाइट पर विजिट करने का औसत समय 10 मिनट है, यही नहीं राजस्थान में हर महीने 20 हजार से ज्यादा बच्चों के अश्लील वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।
राजस्थान में पिछले 14 महीने में साइबर टिप लाइन से 271533 रिपोर्ट्स मिली है, जिनमें से केवल 552 रिपोर्ट पर ही एफआईआर दर्ज करवाई गई।
राजस्थान के पुलिस अधिकारी बताते हैं कि पिछले डेढ़ साल में गंदे कंटेंट पब्लिश करने वाली 107 वेबसाइट को ब्लॉक किया गया है।
राजस्थान में पिछले 14 महीने में 2.71 लाख लोगों ने अश्लील वीडियो देखें हैं।