विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कांग्रेस से नहीं हो पाएगा गठबंधन, जानिए वजह
2023 के अंत तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव होंगे , राजस्थान की विधानसभा चुनाव में इस बार क्षेत्रीय पार्टियों के चुनाव मैदान में उतरने के बाद चुनाव होने की उम्मीद है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल नागौर से लोकसभा सदस्य चुने गए , कुछ समय बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का भाजपा से गठबंधन टूट गया।
लेकिन अब चर्चा है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन हो सकता हैं, लेकिन राजनीतिक जानकार इन संभावनाओं पर विराम लगाते नजर आ रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि जिन विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मजबूत स्थिति में है वहां पर पहले से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं।
हनुमान बेनीवाल की परंपरागत सीट खींवसर में 2018 के विधानसभा चुनाव एवं उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को कड़ी टक्कर दी।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के भोपालगढ़ से विधायक पुखराज गर्ग के प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी थे । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की अन्य विधानसभा सीट मेड़ता में इंदिरा देवी के प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी रही थी।
इसके अलावा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की विधानसभा सीटों पर मजबूत स्थिति है विधानसभा सीटों पर वर्तमान में कांग्रेस पार्टी जीती हुई है।
बाड़मेर के बायतु विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के हरीश चौधरी विधायक हैं । हरीश चौधरी हनुमान बेनीवाल के विरोधी माने जाते हैं, हरीश चौधरी कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ नेता भी है, लेकिन इस विधानसभा सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी दूसरे स्थान पर रही थी , तो ऐसे में बायतु विधानसभा सीट दोनों पार्टियां छोड़ना नहीं चाहेगी।
इसी तरह हनुमान बेनीवाल ओसियां से दिव्या मदेरणा का टिकट काटने की मांग कर सकते हैं, कांग्रेस पार्टी में मदेरणा परिवार के दबदबे की वजह से यह भी संभव नहीं हो पाएगा।
वल्लभनगर से आरएलपी पार्टी के उदय लाल डांगी मजबूत स्थिति में है , लेकिन यहां पर कांग्रेस पहले से चुनाव जीती हुई है।
यह भी पढ़ें सचिन पायलट नई पार्टी लाॅन्च करेंगे ? राजस्थान में सियासी गलियारों में चर्चा तेज
इसी तरह की कई विधानसभा सीटों पर अड़चन आ सकती है , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जिन विधानसभा सीटों पर मजबूत स्थिति में है उन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी भी मजबूत हैं।