सरदारशहर से आरएलपी उतार सकती है जाट कैंडिडेट , बन सकता है त्रिकोणीय मुकाबला

3 Min Read

सरदारशहर से आरएलपी उतार सकती है जाट कैंडिडेट

सरदारशहर से भंवरलाल शर्मा का 9 अक्टूबर को निधन होने के बाद विधानसभा सीट खाली हो गई थी , उप चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में उतारने के लिए मजबूत कैंडिडेट की खोज शुरू कर दी ।

भारतीय जनता पार्टी में उपचुनाव में अशोक पिंचा को कैंडिडेट घोषित किया है , लेकिन बताया जा रहा है कि आप बीजेपी में अंदरूनी कलह तेज हो सकती है क्योंकि पहले प्रहलाद सराफ का टिकट तय माना जा रहा था लेकिन बाद में अशोक पिंचा का नाम फाइनल हो गया । वही इधर पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा के भाई श्याम लाल शर्मा भी बीजेपी से नाराज हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने बीजेपी से टिकट मांगी थी लेकिन उन्हें नहीं मिली।

कांग्रेस की तरफ से भंवरलाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को टिकट तय मानी जा रही है ।

यह भी पढ़ें – सरदारशहर से बीजेपी के अशोक पिंचा लड़ेंगे चुनाव , 16 नवंबर को दाखिल करेंगे नामांकन

सरदारशहर के जातिगत वोटरों की बात की जाए तो सरदार शहर में कुल 289500 मतदाता है जिसमें से 65 हजार जाट मतदाता है , 55000 हरिजन मतदाता है , 45000 ब्राह्मण मतदाता है ‌‌, 23000 मुस्लिम मतदाता है , 20000 राजपूत व  10000 माली मतदाता है। इसके अलावा कुम्हार , स्वामी , जैन , अग्रवाल , सोनी , सुथार आदि जातियां हैं।

सरदार शहर के उपचुनाव में बीजेपी द्वारा कैंडिडेट को घोषित करने के बाद आरएलपी के हनुमान बेनीवाल जाट समाज से आने वाले बीजेपी टिकट दावेदारों से बातचीत तेज कर चुके हैं , आरएलपी यहां पर जाट वोट बैंक को अपने समर्थन में लाने की कोशिश कर रही है  , सरदारशहर में सबसे ज्यादा जाट मतदाता है।

आरएलपी सरदारशहर में जाट चेहरे की तलाश में है क्योंकि अभी तक यहां पर किसी बड़े जाट चेहरे ने नामांकन नहीं किया हैं , जबकि सबसे ज्यादा वोटर इसी समाज के हैं।

चुनाव आयोग ने उपचुनाव की घोषणा करते हुए 10 से 17 नवंबर तक नामांकन का समय दिया है , 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे , 5 दिसंबर को सरदारशहर विधानसभा के उपचुनाव की वोटिंग होगी।

Share This Article
Exit mobile version