सपोटरा विधानसभा चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास Sapotra Assembly Election Result 2023

2 Min Read

सपोटरा विधानसभा चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास Sapotra Assembly Election Result 2023

करौली जिले के अंतर्गत आने वाली सपोटरा विधानसभा सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के रमेश चंद मीणा ने चुनाव जीता।

सपोटरा विधानसभा सीट से रमेश चंद मीणा ने अपने प्रतिद्वंदी एवं भाजपा की प्रत्याशी गोलमा को 14104 वोट के अंतर से चुनाव हराया, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हंसराज मीणा तीसरे स्थान पर रहे थे एवं हंसराज मीणा को 22831 वोट प्राप्त हुए।

सपोटरा विधानसभा सीट से 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रमेश चंद मीणा विजेता रहे थे, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ऋषिकेश को 46332 वोट प्राप्त हुए, एवं ऋषिकेश से 6232 वोट के अंतर से चुनाव हार गए।

2013 की विधानसभा चुनाव में सपोटरा विधानसभा सीट से विजयलक्ष्मी मीणा ने 23447 वोट प्राप्त किये‌। ‌‌

2008 के विधानसभा चुनाव में सपोर्टर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रमेश चंद्र मीणा ने चुनाव जीता एवं 37878 वोट प्राप्त किया। रमेश चंद मीणा के प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मगराज को 29549 वोट प्राप्त हुए।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शकुंतला यहां से तीसरी स्थान पर रही एवं 24912 वोट प्राप्त हुए ।

यह भी पढ़ें करौली विधानसभा चुनाव परिणाम जातीय समीकरण इतिहास Karauli vidhansabha chunav parinaam 2023 ।।।

Share This Article
Exit mobile version