विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया कांग्रेस में शमिल होंगे, विनेश ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया

News Bureau
2 Min Read
Vinesh Phogat and Bajrang Puniya

विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया कांग्रेस में शमिल होंगे, विनेश ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया

हरियाणा के पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज आधिकारिक रूप से कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे, इससे पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है, इसकी जानकारी विनेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी।

विनेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया हैं।

राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।

Vinesh Phogat and Bajrang Puniya
Vinesh Phogat and Bajrang Puniya

विधानसभा चुनाव लड़ेगी विनेश फोगाट

पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद जींद जिले की जूनाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा हैं।

सूत्रों का कहना है कि विनेश फोगाट 11 सितंबर को नामांकन दाखिल करेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने पहुंचे विनेश और बजरंग

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे हैं, थोड़ी देर बाद कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे।

इससे पहले 4 सितंबर को विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी इस दौरान वो कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिले थे।

साक्षी बोली- मेरी लड़ाई जारी रहेगी

विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने पर साक्षी मलिक ने कहा कि यह उनका पर्सनल फैसला है, कहीं ना कहीं हमें त्याग करना पड़ेगा। बाकी जो हमारा आंदोलन था उसको गलत रूप ना दिया जाए मैं अभी भी उस पर डट कर खड़ी हूं। मेरे पास भी ऑफर आए हुए पड़े हैं, लेकिन मैं इस लड़ाई को लास्ट तक लेकर जाऊंगी जब तक रेसलिंग में बहन बेटियों का शोषण खत्म नहीं हो जाता।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *