अचानक वेबसाइटों का ट्रैफिक कम क्यों हो गया Website Traffic Less

2 Min Read

अचानक वेबसाइटों का ट्रैफिक कम क्यों हो गया Website Traffic Less

गूगल के मार्च 2024 के अपडेट के बाद वेबसाइट्स के ट्रैफिक में एक दम से बड़ा बदलाव देखने को मिलना है।

वेबसाइट्स के ट्रैफिक की बात की जाए तो इस अपडेट के बाद विजिटर्स की संख्या में बड़ा बदलाव आया है कई वेबसाइट्स की रैंक में बढ़ोतरी हुई है एवं कई वेबसाइट की रैंक डाउन हुई हैं।

गूगल ने लो वैल्यू (जो महत्वपूर्ण ना हो) कंटेंट एवं एवं एक्सपायर डोमेन का फायदा उठाकर वेबसाइट को गूगल में अनावश्य कंटेंट रैंक कराने वाली वेबसाइट्स पर पेनल्टी लगाई है।

गूगल के इस अपडेट में बड़े बदलाव किए गए हैं और इस अपडेट के बाद गूगल ने सर्च कंसोल को पूरी तरीके से बदल कर रख दिया है।

गूगल ने पाठकों को गहरी एवं मूल्यवान सामग्री प्रदान करने के लिए कई वेबसाइट को डीइंडेक्स किया है , इन वेबसाइटों में कई बड़ी वेबसाइटें भी शामिल हैं।

भरोसेमंद जानकारी की पहचान करके रैंकिंग रहा है एवं 2024 के अपडेट के बाद गूगल स्पेम से जुड़ी हुईं वेबसाइट्स को प्रतिबंधित कर रहा है।

गूगल एआई से जनरेट होने वाले कंटेंट के खिलाफ सख्त नीति अपना रहा है एवं इसके खिलाफ गुगल ने अपडेट तैयार करके इन वेबसाइटों को रैंक से बाहर कर दिया हैं।

Share This Article
Exit mobile version